बोकारो: जिले में सनकी युवक की कारस्तानी कई लोगों के परेशानियों का सबब बना. चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर इलाके में एक सनकी युवक ने 5 लोगों पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में 4 लोग तेजाब की चपेट में आ गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सनकी युवक की पहचान छोटू के रूप में हुई है जो की फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. जानकारी के अनुसार सनकी युवक की अन्य युवक से बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया और मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक से लोगों पर शराब की बोतल में रखा तेजाब फेंक दिया.