Friday 22nd of November 2024 06:57:45 AM
HomeBreaking Newsदीपिका पांडेय सिंह बनीं कांग्रेस की नेशनल सेक्रेटरी, उत्तराखंड का प्रभार

दीपिका पांडेय सिंह बनीं कांग्रेस की नेशनल सेक्रेटरी, उत्तराखंड का प्रभार

गुरुवार को इसके आदेश जारी हुए
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड का प्रभार

महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की जिम्मेदारी संभालने वाली झारखंड की पहली महिला बन गई हैं। उनको कांग्रेस का नेशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। पहले असाइनमेंट के तहत वे उत्तराखंड की प्रभारी बनाई गई हैं। वह राजेश धर्माणी का स्थान लेंगी।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने उक्त संबंध में आदेश जारी किया। उत्तराखंड के साथ छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और बिहार में भी नए सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

राहुल गांधी की करीबी मानी जाती हैं दीपिका पांडेय सिंह

अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हैं . कांग्रेस भाजपा सरकार को वहां से बेदखल करके वापस सत्ता में आने की फिराक में है । इसमें अपेक्षित परिणाम पाने के लिए पार्टी ने दीपिका पांडेय को जवाबदेही सौंपी है ।ऐसे में अब वे अपनी रणनीतियों को तैयार करने और उस पर अमल करने में लगेंगी । माना जा रहा है कि नेशनल सेक्रेट्री के लिये चुने गये सिपहसलार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबी लोगों में से हैं । राहुल लगातार दीपिका के प्रति भरोसा जताते रहे हैं।

पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है- दीपिका

कांग्रेस की नेशनल सेक्रेटरी और उत्तराखंड की प्रभारी बनाए जाने पर दीपिका पांडेय सिंह ने कहा

महासचिव के सी वेणुगोपाल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. वे इस ज़िम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ निभाएंगी.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments