केन्द्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । लगभग डेढ़ साल बाद मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 01 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दे दी । पहले यह मूल वेतन/पेंशन का 17% थी। मतलब सीधे मौजूदा दर में 11% की वृद्धि हुई है।
घर बनाने के लिए भी मिलेगा एडवांस
केन्द्र सरकार ने अब अपने कर्मचारियों को हाउस बिल्डिंग एडवांस भी देने का फैसला किया है। इसके तहत उन्हें सस्ती दरों पर घर बनाने के लिए एडवांस पैसे दिए जाएंगे । हाउस बिल्डिंग एडवांस के तहत सरकार अब महज 7.9 फीसदी ब्याज पर घर बनाने के लिए पैसे देगी। इस स्कीम का फायदा 31 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है । सितंबर 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की थी ।
डेढ़ साल से लगी हुई ती महंगाई भत्ते पर रोक
दरअसल कोरोना शुरू होने के बाद से महंगाई भत्ते की बढोत्तरी पर रोक लगी हुई थी । पिछले साल कोरोना महामारी शुरू होने के बाद अप्रैल के महीने में केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की दो किस्तों को जारी करने पर रोक लगा दी थी । चूंकि महंगाई भत्ते की क़िस्त हर छह महीने पर जारी की जाती है । एक बार 1 जनवरी से जबकि दूसरी बार 1 जुलाई से ।