बोकारो: जिले के गोमो-बरकाकाना रेल खंड के गोमिया बोकारो थर्मल स्टेशन के बीच रेल पटरी पर एक मजदूर का शव मिला है. मृतक मजदूर की पहचान स्थानीय निवासी 50 वर्षीय चुन्नू मांझी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर अनुमान लगाया है कि शायद रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. इस घटना की जानकारी पर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्ट्मॉर्टेम के लिए बोकारो के सदर अस्पताल भेज दिया है.