Friday, March 29, 2024
HomeBreaking Newsधनबाद, कोडरमा, चतरा, पाकुड़, दुमका, रामगढ़ और बोकारो के डीसी बदले गए

धनबाद, कोडरमा, चतरा, पाकुड़, दुमका, रामगढ़ और बोकारो के डीसी बदले गए

राजेश्वरी बी. की जगह रविशंकर शुक्ला होंगे सीएम के गृहनगर के डीसी
राजेश्वरी बी. की जगह रविशंकर शुक्ला होंगे दुमका के डीसी

झारखंड में 31 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है । झारखंड सरकार ने धनबाद, कोडरमा, चतरा, पाकुड़, दुमका, रामगढ़ और बोकारो के उपायुक्तों का तबादला किया है । इनके साथ ही 31 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है । दुमका के उपायुक्त बी राजेश्वरी को झारखंड राज्य आजीविका सोसाइटी का सीईओ बनाया गया है । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला को दुमका का नया उपायुक्त बनाया गया है ।

रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को धनबाद का नया डीसी बनाया गया है । कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप को झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है । चतरा के उपायुक्त दिव्यांशु झा को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है । पाकुड़ के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को बोकारो के उपायुक्त के रूप में भेजा गया है ।

मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन को पाकुड़ का नया उपायुक्त बनाया गया है । हजारीबाग की नगर आयुक्त माधुरी मिश्रा को रामगढ़ का नया उपायुक्त बनाया गया है । ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन अब कोडरमा के नए उपायुक्त होंगे । गोड्डा के डीडीसी अंजली यादव को चतरा के उपायुक्त के रूप में भेजा गया है ।

रांची के अपर जिला दंडाधिकारी लोकेश मिश्र को कोडरमा के डीडीसी के रूप में पदस्थापित किया गया है । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित रही गरिमा सिंह को हजारीबाग का नया नगर आयुक्त बनाया गया है । वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित मेघा भारद्वाज को पलामू के डीडीसी के रूप में भेजा गया है ।

[pdf-embedder url=”http://localhost:8090/ud/wp-content/uploads/2021/07/press_release_61031_05-07-2021.pdf”]

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments