
RANCHI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 24 मई को झारखंड आ रही हैं. तीन दिन के दौरे पर झारखंड (Jharkhand) आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई से लेकर 26 मई तक राज्य में होने वाले अलग-अलग कार्यकर्मों में शिरकत करेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को समाहरणालय भवन में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही फा़ेसला लिया गया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के मध्यनज़र राजधानी में चार हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की होगी तैनाती
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. राष्ट्रपति दौरे के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए रांची में 4000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इन सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती 22 से 26 मई तक राजधानी रांची में की जाएगी. जिनमें 115 इंस्पेक्टर, 717 दारोगा और एएसआई, 2820 लाठी बल, 83 महिला लाठी बल 35 सशस्त्र बल, बीडीएस की 03 टीम, एटीएस 02 टीम, रैफ 02 कंपनी, डॉग स्क्वायड 02, असॉल्ट 04 शामिल हैं.
राष्ट्रपति बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी
इस दौरान सबसे पहले देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद रांची स्थित बिरसा मुंडा और अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद शाम में एक कार्यक्रम के दौरान रांची में बने नए हाईकोर्ट का उद्घाटन करेंगे. शाम में ही राजभवन में कल्याण विभाग की तरफ से आई महिलाओं के सहमुह से संवाद करेंगी. अगले दिन खूंटी में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
एयरफोर्स की विमान से पहुंचेंगी देवघर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली से 24 मई की सुबह 7:00 बजे एयरफोर्स की विमान से देवघर के लिए रवाना होंगी. सुबह 8:55 बजे देवघर पहुंचेंगी. एयरपोर्ट से सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर आएंगी और 9:20 बजे बाबा की पूजा अर्चना कर 10:20 बजे तक देवघर सर्किट हाउस पहुंचेंगी. इसके बाद 10:50 में रांची के लिए रवाना होंगी.
राजभगवान में करेंगी विश्राम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से निकल कर बिरसा चौक आएंगी और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर 12:30 बजे अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच कर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद राजभवन पहुंचेंगी और विश्राम करेंगी. लगभग 3:30 बजे से 4:30 बजे तक राजभवन में ही आदिम जनजाति की महिलाओं के समूह से संवाद करेंगे. वहीं शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.
दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
राष्ट्रपति के साथ राज्य के मुख्यमंत्री भी होंगे दीक्षांत समारोह में शामिलराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई के शेड्यूल के बाद 25 मई को खूंटी स्थित स्टेडियम में कल्याण विभाग की ओर से आयोजित महिलाओं के कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. इसके बाद शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक रांची के नामकुम स्थित जेयूटी कैंपस में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. कार्यक्रम में इनके साथ राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे.
26 मई को नई दिल्ली के लिए होंगी रवाना
25 मई के कार्यकर्मों के बाद राष्ट्रपति रात को राजभवन में विश्राम करेंगी. वहीं 26 मई की सुबह 10 बजे राजभवन में ही कुछ लोगों से मुलाकात के बाद दिन के 11:30 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.