दैनिक उज्ज्वल दुनिया की अपील वेवजह घरों से नहीं निकलें,
करें सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पालन,
कोडरमा में रुकने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कहर 3 की मौत,
326 लोग मिले कोरोना पाॅजिटिव
संजय
कोडरमा : कोडरमा में नित्य कोरोना संक्रमितों की संख्या में जमकर इजाफा हो रहा है वहीं मृतकों की संख्या में भी तेजी देखी जा रही है वैसे में दैनिक उज्ज्वल दुनिया कोडरमा टीम जिलेवासियों से अपील करती है कि आप लोग वेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें, तथा सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश का पालन करें ताकि कोरोना के बढ़ते चैन को रोक सके।
कोडरमा जिले में कोरोना का कहर भयंकर रूप लेते जा रहा है, स्थिति यह है कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि देखी जा रही है, बुधवार को सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए कोरोना जांच में 326 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है।
पिछले 24 घंटे के जिसमें ट्रू नेट में 145, एन्टी जेन में 176 एवं आरटीपीसीआर में 5 संक्रमित शामिल हैं।
इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2032 हो गयी। वहीं सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1846 हो गयी है ,वहीं सक्रिय केशों में ठीक हुए 4030 ।जबकि 1395 लोग होम आइसोलेशन में है। वहीं बुधवार को 3 लोगों की मौत हो गयी। जिले में
60 घंटे के अंदर कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक कोरोना से अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

