Wednesday 31st of December 2025 12:30:45 PM
HomeLatest NewsCyclone Yaas: दीघा सहित पूर्वी मेदिनीपुर के अधिकांश इलाकों में दिख रहा...

Cyclone Yaas: दीघा सहित पूर्वी मेदिनीपुर के अधिकांश इलाकों में दिख रहा पानी ही पानी

हल्दियाचक्रवात ‘यश’ का सर्वाधिक कहर पूर्व मेदिनीपुर में विशेषकर जिले के दीघा में देखने को मिला. दीघा समेत कमोबेश समूचे पूर्वी मेदिनीपुर में ही पानी भर गया. जिला के लोगों ने बताया कि अम्फान से हुए नुकसान से अधिक क्षति इस बार हुई है.बुधवार सुबह से समुद्र का रौद्र रूप देखने को मिला. समुद्र का पानी गार्ड रेल पार कर आसपास के इलाके व गांवों में प्रवेश करने लगा. हालांकि, प्रशासन की ओर से पहले ही बड़ी तादाद में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था.

बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर सेना के जवानों को उतारा गया. नावों के जरिये जवानों ने गांवों में फंसे लोगों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एनडीआरएफ की ओर से भी बड़ी तादाद में कर्मियों को बचाव कार्य में उतारा गया. सुबह से चक्रवात यश तथा पूर्णिमा के डबल इफेक्ट की वजह से दीघा के आसपास का इलाका समुद्र के विस्तृत रूप के तौर पर दिखने लगा. दीघा मेन रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया. स्टेट जनरल अस्पताल भी पानी में डूब गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments