Thursday 27th of November 2025 09:43:16 PM
HomeBreaking Newsलगातार हो रही बारिश से चास नगर निगम की खुली पोल

लगातार हो रही बारिश से चास नगर निगम की खुली पोल

पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुलाब साइक्लोन की वजह से सरायकेला, चाईबासा और बोकारो जिले में लगातार बारिश हो रही है।  सडसे बुरी हालत बोकारो और चास की देखने को मिली । चास के सैकड़ों घरों में घुटनों तक पानी भर गया।  घरों में रखी करोड़ोंरुपये की संपत्ति बर्बाद हो गई। लो अपने-अपने घरों में कैद नगर निगम को कोस रहे थे ।

भगवती कॉलोनी सहित कई मोहल्ले में भरा पानी

चास के भगवती कॉलोनी के एक घर में घुसा गटर का गंदा पानी
चास के भगवती कॉलोनी के एक घर में घुसा गटर का गंदा पानी

 

रात भर हो रही बारिश के कारण भगवती कॉलोनी में कमर तक पानी भर चुका है। लोगों के लिए अपने घरों से निकलना मुश्किल है। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण बेडरूम, किचन सबमें गटर का गंदा पानी भर चुका है।

नगर निगम का मेन नाला जाम

मोहल्ले में पानी की वजह से घरों में कैद हैैं लोग
मोहल्ले में पानी की वजह से घरों में कैद हैैं लोग

शहर में पिछले 24 घंटे से बिजली गायब है। नगर निगम का मेन नाला जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।  गंदगी और बदबू से लोग बेहाल हैं। उज्ज्वल दुनिया के बोकारो संवाददाता शंभूनाथ पाठक भी अपने घर में पिछले 24 घंटे से कैद हैं।  एक नजर दौड़ाने से ही दर्जनों दोपहिया और चार पहिया वाहन पानी में  डूबे नजर आते हैं।  चास शहर में ही सैकड़ों वाहन पानी में आधे से अधिक डूब चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments