पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यवसायी से लगभग 90 हजार रुपए साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अमड़ापाड़ा प्रखंड के बाजार निवासी खुदरा सीमेंट विक्रेता सुरेंद्र भगत ने बताया कि आज दोपहर को मेरे 8271503523 नंबर पर अज्ञात फोन नंबर 9795208478 से 40 बोरा सीमेंट हाई स्कूल अमड़ापाड़ा पर गाड़ी से भिजवाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। सीमेंट की पेमेंट ऑनलाइन एवं गाड़ी का भाड़ा नगद करने की बात कही। सुरेंद्र भगत के पास फोन पे नम्बर नहीं होने के कारण उनकी बेटी की फोन पे नम्बर पर सम्पर्क कर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात हुई। जिसके लिए उनकी बेटी से कन्फर्म करने के लिए फोन पे नम्बर 9795208478 पर एक रुपया ट्रांसफर किया गया। उसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुनः दो रुपए का ट्रांसफर एवं क्योआर स्कैनर भेजा गया। जिसके कुछ देर बाद तीन क़िस्त में 13200, 26400 एवं 49999 रुपया की कुल राशि 89599 रुपया की ठगी देखते ही देखते कर लिया गया। इसकी जानकारी एसबीआई के शाखा प्रबंधक को दिया। शाखा प्रबंधक ने तुरंत उनके एकाउंट बन्द कर दिया। साथ ही साइबर सेल पर ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर कर थाना में ही लिखित आवेदन दे दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अमड़ापाड़ा में साइबर अपराधी की दस्तक, सीमेंट व्यवसायी से अपराधी ने उड़ाए 90 हजार
RELATED ARTICLES