CSK vs KKR: KKR को 49 रनों से हराकर टॉप पर पहुंची CSK, कोलकाता में बनाया सबसे बड़ा स्कोर | Ujjwal Duniya

CSK vs KKR: IPL 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए. वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली.

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं. वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं. टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

केकेआर की लगातार चौथी हार

सीएसके ने केकेआर को उसके होम ग्राउंड पर 49 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी. केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह और जेसन रॉय के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिलीं.

%d bloggers like this: