
RANCHI : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बार फिर से आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत पार्टी के तरफ से 19 मई को राज्य स्तरीय कन्वेंशन की घोषणा की गई है. पार्टी के महेंद्र पाठक ने बुधवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के रांची स्थित राज्य कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
केंद्र सरकार पर धावा
बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार अपना आवाज़ उठाते आई है. प्रेस वार्ता के दौरान महेंद्र पाठक ने केंद्र सरकार की नाकामियों के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां आए दिन गोलीकांड जैसी घटनाएं होती रहती है. ईडी की कार्रवाई में आए दिन भ्रष्टाचार को लेकर नए नाम सामने आ रहे हैं. वहींं सरकार के पास यहां के छात्रों को देने के लिए नौकरी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में अब केंद्र सरकार पर धावा बोलना ज़रूरी है. इसको लेकर सीपीआई पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.