Sunday 28th of December 2025 03:55:33 AM

Covid

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पांच महीने से कुछ अधिक समय बाद सबसे कम 25 हजार नए मामले पाए गए हैं। करीब पांच महीने बाद सक्रिय मामले भी सबसे कम 3.69 लाख पर आ गए हैं जो कुल मामलों का 1.15 फीसद है। प्रतिशत के हिसाब से पिछले साल मार्च के बाद एक्टिव केस सबसे कम हुए हैं। केरल में करीब 50 फीसद नए मामलों का मिलना जारी है।

25 हजार मामलों में से अकेले केरल से

25 हजार मामलों में से अकेले केरल से ही 12 हजार केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 12,101 की गिरावट हुई है, जो हाल के दिनों में सबसे ज्यादा कमी है। हालांकि, इस दौरान 437 लोगों की मौत भी हुई है, जो एक दिन पहले की तुलना में अधिक है। इसमें केरल में सबसे ज्यादा 142 और महाराष्ट्र में 100 मौतें शामिल हैं। जहां तक दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर की बात है तो यह दो फीसद के नीचे दर्ज की गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments