देश में कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर रोज कोरोना संक्रमितों के जो आंकड़े जारी कर रहा है, उससे खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है। अभी 10 राज्यों में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं, अगर इसने दूसरे राज्यों का रुख किया तो फिर स्थिति के भयावह होने का खतरा उत्पन्न सकता है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में इजाफा तो दिखाई दे रहा है, इस दौरान कोरोना संक्रमण से कुछ मौतें भी हुई हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी किये थे, उसमें 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को भी पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी कर दिये है। ये ताजा आंकड़े भी बेहद डरावने हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3823 नए केस दर्ज किए गए। जबकि रविवार को जारी 2994 संक्रमितों के आंकड़ों की तुलना में आज 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 18 हजार 389 एक्टिव केस हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई। केरल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में कल एक-एक मौत दर्ज की गई.
कोरोना की क्या है ताजा स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.87 प्रतिशत हो गयी है। अब तक देश में कोरोना के 4 करोड़ 41 लाख 73 हजार 335 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। रविवार को देश में कोरोना की दो हजार 799 डोज दी गई। इस प्रकार अब तक देश में कोरोना की दो अरब 20 करोड़ 66 लाख 11 हजार 814 डोज दी जा चुकी हैं।
देश के कोरोना के 90 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जो आंकड़े जारी किये जा रहे हैं, उसमें 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। इन 10 राज्यों में कोरोना नये मामलों में हिस्सेदारी 90 प्रतिशत तक है। ये राज्य हैं- केरल, , महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, गोवा और उत्तर प्रदेश। चूंकि अभी हर राज्य से हर राज्य में आवागमन सुलभ हो चुका है, इसलिए खतरा यह भी है कि संक्रमण दूसरे राज्यों में भी फैल सकता है।