
नई दिल्ली/रांची: झारखंड के कई राजनीतिक चेहरे इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है. बीते दिन अपने मां को इलाज के लिए हैदराबाद लेकर गए सीएम हेमंत सोरेन फिलहाल नई दिल्ली में मौजूद है. नई दिल्ली में झारखंड काँग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजमहल के सांसद सह जेएमएम नेता विजय हांसदा ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. जहां राजेश ठाकुर और विजय हांसदा ने सीएम से राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात समेत झारखंड में जारी गठबंधन के मुद्दों पर चर्चा की.