गया से श्रीकांत
गया। गया ओटीए में आज कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को गया ओटीए कमांडेंट जे वी रेड्डी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत कैडेट्स के हौसलाअफजाई के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से ओटीए कैम्पस का विजय ऑडिटोरियम गूंज रहा रहा था। पुरस्कृत होने वालों में रूपेश कुमार,सुभाष,आलोक तोमर,अभिजीत सिंह,विभु शर्मा एवं गुरूमयुम कैनेडी शर्मा का नाम शामिल है।
मालूम हो कि पासिंग ऑउट परेड से पूर्व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत करने की परंपरा रही है। इस बार पासिंग ऑउट परेड 12 जून को है। जिसके लिए गया ओटीए में तैयारी चल रही है। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और पाइपिंग सेरेमनी की भी तैयारी चल रही है। ओटीए के डिप्टी कमांडेंट एच एस सोही ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि एक साल की कड़ी ट्रेनिग पाकर 20 स्पेशल कमीशन्ड ऑफिसर्स अपने कर्तव्य पर तैनात हो जाएंगे। इसके अलावे टेक्निकल इंट्री स्किम के तहत 60 कैडेट्स दूसरे प्रशिक्षण केंद्रों के लिए यहां से पास ऑउट होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण इस बार पास ऑउट होने वाले अधिकारियों के परिजनों समेत दूसरे अतिथियों को समारोह में आमंत्रित नही किया गया है। लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
मालूम हो कि ओटीए गया देश मे अवस्थित प्री सैन्य अकादमियों में तीसरी ईकाई है जिसकी स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी। इस अकादमी की शुरुआत तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के द्वारा की गई थी।