नई दिल्ली, । इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की तरफ भारत मजबूती के साथ कदम बढ़ा रहा है। पांच दिन के भीतर दूसरी बार मंगलवार को कोरोना रोधी वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गईं। इससे पहले 27 अगस्त को 1.08 करोड़ टीके लगाए गए थे। टीकाकरण अभियान पर नजर रखने और उसे व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए बनाए गए को-विन प्लेटफार्म के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शाम छह बजे तक वैक्सीन की 1.08 करोड़ डोज लगाई जा चुकी थीं।
76,964 केंद्रों पर टीके लगाए गए, जिनमें 73,506 सरकारी और 3,458 निजी टीका केंद्र शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक कुल 65 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 50.12 करोड़ पहली और 14.90 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। टीका लगवाने के लिए लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को कोविन प्लेटफार्म पर 90 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया