
व्यवसायी अंकुश के प्लांट में प्रशासन का छापा
वायरल ऑडियो के बाद साहिबगंज हाँट बना हुआ है। क्योंकि सूबे के मुखिया का विस जिला है। और यहां झामुमो के केंद्रीय सचिव सह सीएम के विस विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की चलती है और यहीं वजह है की सीएम ने संथाल परगना के जिलों की जिम्मेदारी भी सौप रखी है। फलतः आए दिन पंकज मिश्रा पर गंभीर आरोप लग रहे है।
कभी अवैध खनन से लेकर बिना माइंनिंग के खनिज संपदा हो या वन कटवा गिरोह को संरक्षण देने मे या भू माफियाओं को संरक्षण देने मे या बात न मानने पर सरकारी पदाधिकारी व पुलिस महकमा के ट्रांसफर पोस्टिंग या फिर असमाजिक तत्वों को संरक्षण इन वायरस के शिकंजे मे घिर मिश्रा जी का नाता विवादों से हो गया है। अभी रूपा तिर्की का मामला थमा ही नहीं था की एक नया आँडियो वायरल के साथ विवाद उत्पन्न हो गया है। इससे साफ झलक रहा है कि मिश्रा जी का विवादों व आरोपों का संबंध चोली दामन सा है।
ऑडियो में जिस पुलिस अफसर का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि आवाज उनकी नहीं है. जबकि व्यवसायी अंकुश ने भी एक वीडियो जारी करके कहा है कि उनसे ही बात हुई थी. और वायरल ऑडियो में आवाज उनकी ही है.
इस बीच पंकज मिश्रा ने कहा, हर आरोप की जांच हो. पर, जांच करायेगा कौन. यह काम तो सरकार का ही है. और झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है. पंकज मिश्रा उनके प्रतिनिधि हैं. इसलिये हेमंत सोरेन के लिये यह जरूरी हो जाता है, वह इस मामले की जांच का आदेश दें. ताकि सच सबको पता चल सके. पर, दुखद है कि सरकार चुप हैं. जिले के एसपी-डीसी या किसी अफसर से जांच करायेंगे तो इसे आईवाश माना जायेगा. इसलिये जरूरी है रिटायर जज या किसी रिटायर अफसर की कमेटी जांच करे.
01
आखिर किसके दबाव में झूठ बोल रहे हैं पंकज मिश्रा के वायरल ऑडियो वाले सब इंस्पेक्टर रामहरीश निराला
02
पंकज मिश्रा के ऑडियो वायरल होने के बाद अंकुश के माइनिंग प्लांट पर प्रशासन का छापा
03
हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा- मेरे ऊपर लगे आरोप गलत, बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी में घबराहट