गया से श्रीकांत
गया। गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी सभागार में राहुल गांधी के 51 वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा कोरोना की वजह से रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर युवाओं का हौसला अफजाई के लिए बिहार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह,गया नगर निगम के उपमहापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, डॉ गगन कुमार युवा नेता रचित कुमार विशाल कुमार शमीम आलम आकाशदीप विशाल भूषण राजकुमार अभिषेक कुमार सचिन राज, रवि रंजन, कुंदन कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ बबलू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। बताया गया कि आज राहुल गांधी से 51 वें जन्मदिन के मौके पर 51 युवाओं ने रक्तदान किया।
इसके बाद गया जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में राहुल गांधी का जन्मदिन सादगी में मनाया गया। इस मौके पर गरीबों के बीच मास्क,दवाईयां और साबुन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर उनका जन्मदिवस सादगी से मनाया जा रहा है। क्योंकि देश महामारी से जूझ रहा है और कांग्रेसजन ऐसी परिस्थितियों में जनता के दुख दर्द के साथ हैं। वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि आदरणीय राहुल गांधी के जन्मदिवस पर हम सब रक्तदान कर रहे हैं और गरीब वंचितों के बीच दवाईयां, मास्क और साबुन का वितरण कर रहे हैं ताकि लोगों का दुख दर्द कुछ कम किया जा सके।