भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि ‘कोरोना वेव 2’ से जब भारत लड़ रहा था, तब कांग्रेस ने भारत और उसकी सरकार को बदनाम करने का ‘टूलकिट’ बनाया। विदेशों में बैठे सोशल मीडिया एक्सपर्ट से कुम्भ को ‘सुपर स्प्रेडर’ और ईद को “भाईचारे का मिलन” प्रचारित करने का खेल किया।
Friendly Journalists से विदेशी अखबारों में लेख लिखवाए
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि मित्रवत पत्रकारों (friendly Journalists) के माध्यम से अंतराष्ट्रीय मीडिया पर भारत की छवि को लांछित करवाना, मित्रवत डॉक्टर्स (friendly doctors) के अस्पतालों में बेड दबाना और कांग्रेस द्वारा भेजे मरीजों को ही बेड दिलवाना साजिश का हिस्सा थी । श्मशान घाट व मृत्यु देह की फोटो को भयावता दिखाने के लिए अंतराष्ट्रीय मंच पर उपयोग करना इसमें शामिल था ।
कांग्रेस ने टूलकिट को बताया फर्जी
पात्रा ने अपने ट्वीट में एक टूलकिट भी शेयर किया लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने इसे फर्जी बताया है। कांग्रेस ने पूरे मामले में पलटवार करते हुए कहा है कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का केस करेगी।
टूलकिट के सहारे रोज ट्वीट करते हैं राहुल गांधी
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इन टूलकिट के सहारे हर रोज ट्वीट करते हैं। पात्रा ने दावा किया कि इस टूलकिट के जरिए पीएम केयर्स के वेटिलेटर्स पर सवाल उठाने और सेंट्रल विस्टा परियोजना को मोदी के निजी घर और महल के रूप में प्रचारित करने का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि कुंभ को सुप्रर स्प्रेडर के रूप में प्रचारित करने की बात की गई है। ईद और कुंभ की तुलना कर धर्म को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस ने की है। आप कुंभ को बदनाम करिए और ईद के विषय में कुछ मत कहिए। इस प्रकार की सोच भी हो सकती है क्या किसी की।’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो ट्वीट करते हैं, आज उसका स्रोत सामने आया है।