महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में एक कहावत है कि पवार साहब कुछ भी अकारण नहीं करते । प्रधानमंत्री मोदी और पवार की मुलाकात से पहले एक और अहम मुलाकात की चर्चा है । शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे । कहते हैं उनकी मुलाकात भी शरद पवार से हुई।

बीजेपी के कई बड़े नेता शरद पवार से मिले
मोदी और शरद पवार के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हुई यह मुलाकात 1 घंटे तक चली । पीएम मोदी और शरद पवार के बीच हुई इस चर्चा से पहले पीयूष गोयल शरद पवार से मिले । इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले । मोदी और पवार की मुलाकात से एक दिन पहले पहले देवेंद्र फडणवीस भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे । कहते हैं उनकी मुलाकात भी शरद पवार से हुई। तो क्या मोदी पवार मुलाकात से पहले इस मुलाकात में कुछ संकेत छुपे हैं ?
एनसीपी की ओर से क्या कहा गया ?
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस करके स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि RBI द्वारा नियमों में बदलाव के बाद को-ऑपरेटिव बैंकों की स्वायत्तता प्रभावित हुई है । शरद पवार इसी संबंध में पीएम मोदी से कई दिनोंं से बात करना चाह रहे थे । अब शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर इस विषय में बात की है ।
महाराष्ट्र में चर्चाओं में उफान आया है, तूफान आया है
चर्चा यह भी है कि शरद पवार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के बयानों से बेहद नाराज हैं । ऐसे में हो सकता है कि महाविकास आघाडी सरकार में कांग्रेस को आउट कर के भाजपा को रिप्लेस करने की कोई तैयारी चल रही है । शायद इसी वजह से उनकी मुलाकात पीएम मोदी से पहले कल देवेंद्र फडणवीस से दिल्ली में हुई है । हालांकि फिलहाल महाराष्ट्र के किसी दल ने मोदी-पवार की मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया देने में जल्दीबाजी नहीं की है । सब वेट एंड वाच की स्थिति में हैं ।