रांची: काँग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज काँग्रेस भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष के राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य काँग्रेस सदस्य शामिल हुए. इसके साथ झारखंड सरकार में मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए.
संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि पिछले 40 दिनों से चलाए जा रहे संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत काम किया जा रहा है और झारखंड के सभी जिलों के वरिष्ठ काँग्रेस के सदस्य के साथ साथ जिला और पंचायत स्तरीय सदस्यों को कार्यसूची दी गई थी. इसमें मुख्य रूप से सदस्यता अभियान और राज्य स्तर से लेकर 30 हजार बूथ तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक समूह खड़ा करने का जो बीड़ा उठाया गया है, उसकी समीक्षा की गई. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ने आगामी पंचायत चुनाव में काँग्रेस के सक्षम उम्मीदवारों को समर्थन देने पर भी हामी भारी गई.