Monday 10th of November 2025 12:57:44 AM
HomeViral Newsपुलिस गणेश परिक्रमा की बजाय शहर के सड़कों की परिक्रमा करती तो...

पुलिस गणेश परिक्रमा की बजाय शहर के सड़कों की परिक्रमा करती तो पत्रकार जीवन और मौत से न लड़ रहा होता

महागामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।  उन्होंने आरोप लगाया है कि रांची पुलिस के बड़े अफसर अपनी ड्यूटी करने की बजाय नेता और शीर्ष अधिकारियों की गणेश परिक्रमा में ज्यादा व्यस्त रहते हैं।  दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी गणेश परिक्रमा की बजाय शहर की गलियों का परिक्रमा करते तो एक पत्रकार जीवन और मौत से जंग नहीं लड़ रहा होता है।

अपने ट्वीट में दीपिका पांडे सिंह ने क्या लिखा

उन्होंने लिखा है कि

अपराधियों के हमले में मरणासन्न एक नेक पत्रकार बैजनाथ महतो राँची में रिम्स में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।मैं स्तब्ध हूँ।कोई राँची पुलिस को समझाए की गणेश परिक्रमा करने के बजाय शहर की परिक्रमा करें और कानून का पालन करनेवाली जनता की रक्षा करें।मैं अपने पत्रकार भाई बहनों के साथ खड़ी हूँ https://t.co/WcIUrQCZay

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments