………………………………….
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित एनटीपीसी में सोमवार को अवैध बालू लदा दो हाइवा पकड़ा गया है। अवैध बालू लदा हाइवा से पानी गिर रहा था। उक्त हाइवा के ड्राइवर से पूछने पर कहता है सुमित भैया का गाड़ी है। गाड़ी से पानी गिरने के वाबत पुछे जाने पर ड्राइवर ने बताया कि साढ़ नदी से बालू लोड हुआ है, तो पानी नहीं गिरेगा क्या ?
क्या विधायक चला रही बड़कागांव में अवैध बालू का सिंडिकेट?
…………………………….
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद के संरक्षण के कारण अवैध बालू और खनिज पदार्थों की तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है। विधायक सता के गलियारे का भरपूर लाभ उठा रही है। बड़कागांव से बालू का अवैध तस्करी कर पतरातू में खपाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और विपक्ष के लोगों का कहना है कि बड़कागांव से बालू तस्करी का धंधा बहुत दिनों से विधायक के संरक्षण में चल रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले साल पतरातु में अवैध बालू लदा दस हाइवा गाड़ी को पकड़कर विधायक ने यह बयान दिया था कि बालू और खनिज पदार्थों की तस्करी नहीं होने देंगे। अब प्रश्न उठता है कि जिस सुमित का नाम इस अवैध धंधा में आ रहा है, उस सुमित से विधायक का क्या संबंध है। क्या बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सुमित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।
क्षेत्र की जनता अब विधायक के काले कारनामों को लेकर मुखर हो रहा है। इधर पतरातु में अवैध बालू लदे पकड़े गए हाइवा और सुमित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग विपक्षी दलों के साथ-साथ सताधारी दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं। क्षेत्र में यह भी चर्चा हो रही है कि विधायक अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।