कांग्रेस को सांगठनिक चुनाव करवाकर बड़े पैमाने पर बदलाव करने होंगे । कांग्रेस ही भाजपा का मजबूत विकल्प बनकर उभर सकती है, लेकिन इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपने रवैये में सुधार लाना होगा। उनको अपने लोगों को सुनने की आदत डालनी होगी। वरना आज जिस तरह कांग्रेस चल रही है, उससे तो यह भाजपा का मजबूत विकल्प बनने से रही । ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू के दौरान कही ।
कपिल सिब्बल ने कहा कि फिलहाल देश में भाजपा और नरेन्द्र मोदी का विकल्प तैयार नहीं हुआ है । कुछ लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि कांग्रेस ही भाजपा का असली विकल्प है। इसके अलावा सब बस एक्सपेरिमेंट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में अनुभवी और युवाओं के बीच संतुलन बनाने की तत्काल आवश्यकता है।
कभी मणी़शंकर अय्यर,कपिल सिब्बल, सलमान ख़ुर्शीद तो कभी दिग्विजय सिंह
कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा से सुपारी ले रखी है क्या?
— Rajeev Rai (@RajeevRai) June 12, 2021
पीएम मोदी के अराजक फैसलों से देश की जनता परेशान
कांग्रेस के जी-23 नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिंघम स्टाइल फैसलों से देश के लोग परेशान हैं। जनता को हमेशा आशंका लगी रहती है कि पता नहीं प्रधानमंत्री की ओर से कौन सा फरमान आ जाए। उन्होने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खास्ताहाल है, नौकरी नहीं होने से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है, लॉकडाउन ने व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ दी है। किसान आंदोलनरत है, दलित-अल्पसंख्यक डरे हुए हैं, इसके बावजीद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर इसलिए हैं क्योंकि विकल्प नहीं है।