भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ,विधायकों जिलाध्यक्षों ,नगर निकाय के अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने 21 जून से पूरे देश मे केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट किया गया।
दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में कोविड से निबटने केलिये किये गए प्रयासों को दुनिया मे सराहा जा रहा। प्रधानमंत्री ने पहले चरण से ही कम संसाधनों में भी देश को महामारी से बचाया यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवम दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। दूसरी लहर से देश को बचाने में केंद्र सरकार ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है।
उन्होने कहा कि एक तरफ देश मे आवश्यक मेडिकल सुविधा को बढ़ाना,आवश्यक दवाइयां,रेमेडीसीर ,ऑक्सीजन,सिलिंडर, वेंटीलेटर की आपूर्ति,कोरोना बेड को बढ़ाना जैसे कार्य को तेजी से धरातल पर उतरना,वही दूसरी ओर वैक्सीन अभियान को भी तेजी से आगे बढ़ना।यह सब यदि संभव हुआ तो ओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे करिश्माई नेतृत्व के कारण।
श्री प्रकाश ने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान की डब्लूएचओ ने सराहना की। आज भारत विश्व के स्वदेशी टीका के निर्माण विकसित देशों के साथ खड़ा है। 9 महीने में भारत ने स्वदेशी टीका का निर्माण कर दुनिया को अचंभित कर दिया। और यह हुआ भारत के वैज्ञानिकों के प्रयासों के साथ प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण।
दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने कार्यक्रमो को भटकाने और लटकाने का काम किया है। कांग्रेस और उनके समर्थन से चल रही सरकारों में वैक्सीन की सर्वाधिक बर्बादी हुई है। मोदी जी ने जान और जहांन दोनो की चिंता करते हुए फिर से गरीबों केलिये नवंबर तक प्रति व्यक्ति 5किलो मुफ्त अनाज की व्यवस्था की। कोरोना से हुए अनाथ बच्चों केलिये फिक्स्ड राशि,उनकी शिक्षा स्वास्थ्य की चिंता की है।