रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राँची जिला ग्रामीण के नवनियुक्त संयोजक संजय लाल पासवान ने बैठक आयोजित. इस बैठक की अध्यक्षता राँची जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा ने की. बैठक में मुख्य रूप से काँग्रेस की ओर से सदस्यता अभियान चलाए जाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखण्ड से कार्यकर्ता शामिल हुए. साथ ही प्रदेश काँग्रेस के चीफ एनरोलर और एनरोलर ने भी बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए संजय लाल पासवान ने कहा कि “आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झारखंड प्रदेश से अधिक से अधिक सीटों में कांग्रेस प्रत्याशी के जितने के लिये अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की जरूरत है”
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि “सभी प्रखंड के कार्यकर्ता अपने अपने प्रखंड में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के नीति सिद्धान्तों से जोड़े.”