Friday 22nd of November 2024 07:16:38 AM
HomeBreaking NewsCongress में बगावत, जम्मू में G

Congress में बगावत, जम्मू में G

गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल की अगुवाई में 23 बड़े नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुछ महीने की शांति के बाद Congress में एक बार फिर बड़े बगावत की तैयारी की जा रही है । कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में पार्टी के 23 ( G-23) बड़े नेता आज (शनिवार को) जम्मू में बैठक करने वाले हैं । आनंद शर्मा की ओर से बताया गया कि बैठक के बाद प्रेस को भी संबोधित किया जाएगा ।

उत्तर-दक्षिण वाले बयान के बहाने राहुल की घेराबंदी

हाल ही में Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी ने उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर बयान दिया था । G-23 के नेता इस बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर सकते हैं । इतना तो तय है कि राहुल गांधी के बयान पर G-23 की बैठक के दौरान कड़े शब्दों में निंदा की जाएगी ।

आलाकमान से नाराज हैं G-23 नेता

दरअसल Congress के पुराने और दिग्गज नेता खुद की पार्टी में अनदेखी से नाराज हैं । अभी हाल ही में गुलाम नबी आजाद राज्यसभा से रिटायर हुए हैं । प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम विरोधी दलों के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की , कुछ दलों ने तो उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देकर राज्यसभा भेजने का ऑफर तक दिया । लेकिन गांधी परिवार ने गुलाम नबी आजाद की विदाई के वक्त उन्हें सम्मान नहीं दिया । गांधी परिवार की यही बेरुखी कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी जैसे पुराने वफादार के प्रति भी है । इनकी बात को राहुल गांधी तवज्जो नहीं देते ।

जम्मू की बैठक में कौन-कौन नेता होंगे शामिल?

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार Congress के बड़े नेता जो जम्मू की बैठक में शामिल हो रहे हैं, वे हैं

  1. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda), Former CM Haryana
  2. कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) , MP, Rajya Sabha
  3. आनंद शर्मा (Anand Sharma) , MP, Rajya Sabha
  4. मनीष तिवारी (Manish Tiwari) , MP, Lok Sabha
  5. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) , MP, Rajya Sabha
  6. विवेक तन्खा ( Vivek Tankha) , MP, Rajya Sabha
  7. गुलाम मोहम्मद मंसूरी ( GM Mansoori), Ex-MP

हालांकि पहले चिदंबरम के भी बैठक में शामिल होने की खबरें थी, लेकिन उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए जम्मू की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments