कुछ महीने की शांति के बाद Congress में एक बार फिर बड़े बगावत की तैयारी की जा रही है । कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में पार्टी के 23 ( G-23) बड़े नेता आज (शनिवार को) जम्मू में बैठक करने वाले हैं । आनंद शर्मा की ओर से बताया गया कि बैठक के बाद प्रेस को भी संबोधित किया जाएगा ।
उत्तर-दक्षिण वाले बयान के बहाने राहुल की घेराबंदी
हाल ही में Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी ने उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर बयान दिया था । G-23 के नेता इस बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर सकते हैं । इतना तो तय है कि राहुल गांधी के बयान पर G-23 की बैठक के दौरान कड़े शब्दों में निंदा की जाएगी ।
आलाकमान से नाराज हैं G-23 नेता
दरअसल Congress के पुराने और दिग्गज नेता खुद की पार्टी में अनदेखी से नाराज हैं । अभी हाल ही में गुलाम नबी आजाद राज्यसभा से रिटायर हुए हैं । प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम विरोधी दलों के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की , कुछ दलों ने तो उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देकर राज्यसभा भेजने का ऑफर तक दिया । लेकिन गांधी परिवार ने गुलाम नबी आजाद की विदाई के वक्त उन्हें सम्मान नहीं दिया । गांधी परिवार की यही बेरुखी कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी जैसे पुराने वफादार के प्रति भी है । इनकी बात को राहुल गांधी तवज्जो नहीं देते ।
जम्मू की बैठक में कौन-कौन नेता होंगे शामिल?
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार Congress के बड़े नेता जो जम्मू की बैठक में शामिल हो रहे हैं, वे हैं
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda), Former CM Haryana
- कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) , MP, Rajya Sabha
- आनंद शर्मा (Anand Sharma) , MP, Rajya Sabha
- मनीष तिवारी (Manish Tiwari) , MP, Lok Sabha
- अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) , MP, Rajya Sabha
- विवेक तन्खा ( Vivek Tankha) , MP, Rajya Sabha
- गुलाम मोहम्मद मंसूरी ( GM Mansoori), Ex-MP
हालांकि पहले चिदंबरम के भी बैठक में शामिल होने की खबरें थी, लेकिन उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए जम्मू की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है ।