Sunday 8th of September 2024 03:49:18 AM
HomeBreaking Newsझारखंड में रविवार के कंप्लीट लॉकडाउन का दिख रहा व्यापक असर

झारखंड में रविवार के कंप्लीट लॉकडाउन का दिख रहा व्यापक असर

बारिश के बावजूद सड़कों पर गश्त करते दिखे पुलिस के जवान
बारिश के बावजूद सड़कों पर गश्त करते दिखे पुलिस के जवान

झारखंड सरकार ने शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन का एलान किया है। इस दौरान दवा दुकानों को छोड़कर हर तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सिर्फ मेडिकल इमर्जेंसी में ही लोग बाहर निकल सकते हैं वो भी सुबूत के साथ ।

हर चौक-चौराहों पर पुलिस की सख्ती

झारखंड के लगभग सभी शहरों के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। हर आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है । सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा है। लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को पुलिस सख्ती के साथ उन्हें वापस भेज रही है ।

रांची से सटे खूँटी में मेन रोड पर पसरा सन्नाटा
रांची से सटे खूँटी में मेन रोड पर पसरा सन्नाटा

सब्जी और मछली बाजार में पसरा सन्नाटा

कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान सब्जी, फल, किराना सहित सभी तरह की दुकानें बंद रहीं। रविवार की सुबह विभिन्न इलाकों में लोग निकले, लेकिन बाद में पुलिस की सतर्कता के कारण वे घर लौट गए । पूर्ण लॉकडाउन के दौरान खनन, निर्माण, औद्योगिक प्रतिष्ठान और कृषि से जुड़े कार्य पर भी कोई रोक नहीं है । मेडिकल शॉप, डाग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, रसोई गैस, रेस्तरां से होम डिलिवरी की छूट, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, हाइवे पर ढाबा और मालवाहक वाहनों को छूट है ।

दुकान पूरी तरह से बंद

कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान दुकान-पाट पूरी तरह से बंद हैं । सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है । लोग अपने घरों में ही हैं । बता दें कि हाल में झारखंड में लॉकडाउन में छूट दी गई है तथा दुकानें शाम पांच बजे तक खुलती हैं, लेकिन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments