रांची। सुखदेव नगर थानाप्रभारी ममता कुमारी को चार साल के बच्चे और उसके पिता की पिटाई करना महंगा पड़ सकता है। पीड़ित संजीव गुप्ता ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। ममता कुमारी पर आरोप है कि घरेलू विवाद के एक मामले में उन्होने संदीप गुप्ता और उनके चार साल के बेटे को थाने में बुलाया और दोनों की लाठी डंडों से पिटाई की। आरोप है कि ऐसा उन्होने पीड़ित संदीप गुप्ता की पत्नी के कहने पर किया।

चार साल के बच्चे ने भी लगए हैं गंभीर आरोप
बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं। पिता के जिस्म पर भी डंडे से पीटे जाने के बाद निशान पड़े हैं। बच्चे का कहना है कि पुलिस आंटी ने डंडा से मारा है। वहीं, उसके पिता को भी मारपीट किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली में थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत संख्या 14125/IN/2021 है।
सिटी एसपी से भी की गई थी शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
लाइन टैंक रोड के रहने वाले संदीप गुप्ता ने रांची के सिटी एसपी से भी सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता देवी के खिलाफ शिकायक की थी, लेकिन सिटी एसपी ने समाचार लिखे जाने तक ममता कुमारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब देखना है कि क्या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संदीप और उनके बेटे को इंसाफ मिल पाता है या नहीं ।


