कोलकाता। कोलकाता में रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में माकपा तथा कांग्रेस के गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए हमले पर पलटवार करते हुए माकपा ने कहा कि आम लोगों के अधिकार के लिए ही वाममोर्चा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। बताते चलें कि पीएम मोदी ने रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कहा, ‘वामपंथी कहते थे- कांग्रेस का हाथ काला है, उसे तोड़ दो और काटकर फेंक दो। ऐसे ही नारों पर वे सत्ता में आए और तीन दशकों तक राज किया। अब उन्होंने उसी से हाथ मिला लिया’।
माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि वर्ष 1977 से माकपा आम लोगों के अधिकार के लिए लड़ती आई है और आज भी आम लोगों के अधिकार के लिए ही उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। माकपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से तृणमूल कांग्रेस की आलोचना शोभा नहीं देती।