रांची: जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ में अवैध कोयला लदा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. इस दुर्घटना में वाहन में सवार पाँच लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य को गंभीर चोट आई है. जानकारी के अनुसार कोयला तस्कर सद्दाम खान ईचापीरी स्काट करते हुए कोयला ले जा रहा था और इसी दौरान वाहन पलट गया.
इस संबंध में बताया जा रहा कि हादसे के बाद कोयला तस्कर सद्दाम खान मारुती से शवों को लेकर भाग रहा था. जिसकी जानकारी के बाद परिजनों ने सिदरोल में वाहन को धर दबोचा और कोयला लदे वाहन को भी पकड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. वहीं घटना को लीपापोती करने में कोयला तस्कर सक्रिय है.