रांची: अनगड़ा में माइनिंग लीज लेने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्वाचन आयोग को जवाब भेज दिया है. 20 मई तक माइनिंग लीज लेने के मामले में निर्वाचन आयोग को जवाब मिल जायेगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम सीएम ने अपना जवाब दिल्ली भेजा है. सारी प्रक्रिया पूरी कर इसे शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया.
10 मई तक जवाब की मांग के निर्देश के आलोक में सीएम ने कुछ अतिरिक्त समय की मांग की थी. इसके बाद निर्वाचन आयोग की ओर से उन्हें 10 दिन का टाइम यानी 20 मई को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था.