मनोज मिश्र, उज्जवल दुनिया
नेमरा : बहन की सगाई में अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के पहले हम तैयार हैं। उन्होने कहा कि झारखंड में संसाधनों का घोर अभाव है। इसके बाद भी पहली और दूसरी लहर में लोगों को बेहतर प्रबंधन की बदौलत बेहतर सुविधाएं मिली थीं।
टेस्टिंग और वैक्सीन ही है मूलमंत्र
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों से तीसरी लहर का मुकाबला किया जाएगा। और जरूरत पड़ने पर और भी संसाधन जुटाए जाएंगे। सीएम ने जानकारी दी है कि आपदा विभाग की सभी लोगों पर पैनी नजर है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में संक्रमण की पहचान आसान नहीं है।उन्होने बताया कि बृहद जानकारी नहीं होने से कई चीजों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में कोविड की टेस्टिंग मशीन काफी लाभदायक साबित हो रहा है। अब झारखंड जांच की प्रक्रिया में भी सक्षम है और संक्रमितों की पहचान की जाने लगी है।
नेमरा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत रामगढ़ जिला पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देकर। साथ ही उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।