Friday 18th of October 2024 10:29:32 AM
HomeBreaking Newsपंकज मिश्रा पूरे संथाल परगना में पत्थर, बालू और कोयले का अवैध...

पंकज मिश्रा पूरे संथाल परगना में पत्थर, बालू और कोयले का अवैध कारोबार चला रहा है

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने  एक बार राज्य सरकार से रूपा तिर्की के हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की। उन्होंने इस घटना में आरोपी नेताओं और अधिकारियों की सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो को भी सुनाया

प्रेसवार्ता को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी
प्रशासन उसकी लठैत बन आवाज़ उठाने वाले को तंग कर रही है-  बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड प्रदेश के अंदर रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।रूपा की माँ द्वारा लिखित रूप से दिए गए एफआईआर में तीन व्यक्ति का नाम शामिल है। जिसमे एक नाम मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि एवं झामुमो सचिव पंकज मिश्रा का है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात उसके माँ के दिये गए एफआईआर पर कोई कार्रवाई नही हुई।और बाद में जिला के एसपी प्रेस रिलीज़ जारी कर दो लोग से पूछताछ का जिक्र करते है लेकिन पंकज मिश्रा के नाम की कोई चर्चा ही नही है।

पैसे लेकर ट्रांसफर- पोस्टिंग करवा रहा है पंकज मिश्रा 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उसके बाद अभी एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पत्थर व्यापारी एवं एवं दरोगा के बीच बातचीत हो रही है।उसमें पंकज मिश्रा एवं डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा का जिक्र किसी से छुपा नही है। अवैध माइनिंग, पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर मर्डर में मैनेज वाली बात का जिक्र हो रहा है। अब वही दरोगा दबाव में आकर बयान दे रहे है कि मेरी ऐसी कोई बात नही हुई थी लेकिन पत्थर व्यवसाई अपनी बात पर पूरी तरह अडिग है कि हां मेरी दरोगा से बातचीत हुई है।

गैंग बनाकर पूरे संथाल परगना में अवैध कारोबार चला रहा है पंकज मिश्रा 

उन्होंने कहा कि ये सब मुख्यमंत्री के संरक्षण में पंकज मिश्रा एक गैंग बनाकर साहेबगंज में नही पूरे संथाल परगना में अवैध कारोबार में लगे हुए है। प्राकृतिक संसाधन पत्थर, बालू एवं कोयला का अवैध रूप से लूट कर राज्य के खजाने मे भरने के बजाय अपने खजाने में भर रहे है।*

बााबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले दिनों झामुमो के वरिष्ठ विधायक विधानसभा में भी अवैध खनन और अवैध ट्रक पास को लेकर मामला उठाया था।विधानसभा से बाहर भी स्पॉट में जाकर सैकड़ो ट्रक को रोककर धरना में बैठ गए थे।यह सब पंकज मिश्र में संरक्षण में चल रहा है।इससे यह पता चलता है कि पंकज मिश्रा का कितना प्रभाव है।और जो दागी पुलिस अधिकारी है जिसपर भ्रस्टाचार का मामला चल रहा है और रूपा तिर्की वाले केस को रफा-दफा करने का आरोप है उसे ही जांच करने के लिए लगा दिया गया है।।

उन्होंने कहा कि आईजी भी 10-15 गाड़ी पुलिस फोर्स लेकर रूपा के परिजनों को डराने उसके घर पहुँच गई।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी ताकत के खिलाफ जांच कौन करेगा।जहां पंकज मिश्र के लठैत के रूप में एसपी,डीसी,डीएसपी,आईजी काम कर रहे हो तो रूपा तिर्की के परिजन को कैसे न्याय मिल सकेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments