Friday 24th of October 2025 06:13:21 AM
HomeBreaking Newsरुपा तिर्की मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने दिया न्यायिक जाँच का...

रुपा तिर्की मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने दिया न्यायिक जाँच का आदेश

रुपा तिर्की मामले में हो रही राजनीति खत्म होगी?
रुपा तिर्की मामले में हो रही राजनीति खत्म होगी?

झारखण्ड उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता करेंगे मामले की जांच

रूपा के मौत की जाँच हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी न्यायिक जाँच के आदेश दे दिया है । झारखण्ड उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता को इस जाँच की जिम्मेवारी दी गयी है. श्री गुप्ता पूर्व में हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड उच्च न्यायलय में भी मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. सेवा निवृत्त पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 6 महीने का समय दिया गया है।

मौत की राजनीति करने वाले पत्रवीरों के मुख पर  करारा तमाचा – झामुमो

रुपा तिर्की मामले को न्यायिक जांच देने के सीएम के आदेश के बाद झामुमो हमलावर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बयान में कहा है कि  मौत की राजनीति करने वाले भाजपा के पत्रवीरों के मुख पर यह करारा तमाचा है। झामुमो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस फैसले ने साबित कर दिया की ये सरकार हर एक झारखंडियों के न्याय और अधिकार के लिए खड़ा है । बाबूलाल जी को समझना चाहिए कि यह चौकीदार और बाबा जी वाली सरकार नहीं, यह असरदार, वफ़ादार और समझदार सरकार है, यहाँ सेंगर और चिन्मयानंद जैसे जयचंदो को बक्शा नहीं जाता ।

आदिवासी संगठनों ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रुपा तिर्की मामले की न्यायिक जांच के फैसले पर आदिवासी संगठनों ने खुशी जताते हुए कहा कि इस निर्णय ने साबित कर दिया कि बिना किसी भेदभाव और द्वेष के हर एक झारखंडी को इंसाफ़ अवश्य मिलेगा। जो हल्ला मचा हुए थे उन्हें समझने की जरूरत है किसी के मरने पे राजनीति नहीं करनी चाहिए..खैर अब सच जल्द ही सामने आ जाएगा । हेमन्त सोरेन जी ने बहन रुपा तिर्की मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश देकर,अपने आलोचकों के मुह पर करारा तमाचा है ।

बंधु तिर्की ने सीएम के फैसले को सराहा

रूपा तिर्की मामले में मुख्यमंत्री द्वारा न्यायिक जांच के आदेश का मांडर विधायक बंधु तिर्की ने किया स्वागत मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद आज रूपा तिर्की के जांच के मसले पर बंधु तिर्की, सांसद गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और कांग्रेस के कई आदिवासी विधायकों ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से की थी मुलाकात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments