सीएम ने पलामू प्रमंडल को दी बड़ी सौगात
पलामू और गढ़वा में विभिन्न बिजली परियोजनाओं का किया उद्घाटन
छत्तरपुर (उज्ज्वल दुनिया)। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पलामू प्रमंडल को बड़ी सौगात दी। बिजली की परेशानी से लोगों को राहत देने के लिए उन्होंने आज पलामू और गढ़वा में विभिन्न संचरण परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। रांची के प्रोजेक्ट भवन से श्री सोरेन ने गढ़वा जिले के भागोडीह में सब स्टेशन का उद्घाटन किया जबकि भवनाथपुर और पलामू जिले के छत्तरपुर में ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया। छत्तरपुर के रुदवा में ग्रिड सब स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिले के उपायुक्त शशि रंजन, एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता, डीएसपी अजय सियो मोदस्सर नजर मंसूरी कुमार, जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा और बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे इस ग्रीड को बीजीआर कम्पनी बनाएगी। झारखंड के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि गढ़वा के भागोडीह के 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की क्षमता100 एमवीए है। इस परियोजना के निर्माण में 26.74 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना से मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली इत्यादि क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा। गढ़वा के भवनाथपुर/नगरऊंटारी के 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन तथा पलामू के छतरपुर के 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की क्षमता भी 100 एमवीए है। भवनाथपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 38.07 करोड़ रुपये है, वहीं छतरपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 53.23 करोड़ रुपये है।