रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रीलंका में फंसे झारखंड के मजदूरों की वापसी को लेकर कदम उठाया है. सीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट करके उनकी वापसी की पहल करने का आग्रह किया है. उन्होंने श्रीलंका में भारतीय दुतावास के अधिकारियों से भी मदद करने की अपील की है.
आपको बता दे कि गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद से ताल्लुक रखने वाले 19 मजदूरों ने श्रीलंका से अपने वतन वापसी की गुहार लगाई हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मजदूरों ने भारत और झारखंड सरकार के नाम मदद भरा संदेश भेजा है. कल्पतरू ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से पिछले तीन महीने का वेतन नहीं मिलने और श्रीलंका में आर्थिक संकट से मजदूर दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. सभी मजदूरो का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. इसको लेकर राज्य के श्रम मंत्री ने भी मामले संज्ञान लेते हुए विभागीय सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था.