झारखंड पुलिस ने दावा किया है कि सरकार गिराने के गिरफ्तार आरोपियों में से एक अभिषेक ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। उसने पुलिस को बताया कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस विधायकों को पाला बदल के लिए राजी करने की जिम्मेवारी ली थी। इसके लिए इन दोनों को बकायदा एक करोड़ रुपये का एडवांस दिया जाना था, लेकिन समय से पैसे नहीं मिलने पर दोनों नाराज हो गए…इनकी नाराजगी दूर करने के लिए ही होटल ली लैक में बैठक थी।
विधायक अमित यादव ने इरफान और अकेला को बीजेपी के बड़े नेता से मिलवाया था
पुलिस की थ्योरी की माने तो निर्दलीय विधायक अमित यादव, इरफाऩ अंसारी और उमाशंकर अकेला के लेकर दिल्ली गये थे । दिल्ली एयरपोर्ट पर अमित ने दोनों की मुलाकात किसी जय कुमार नाम के व्यक्ति से करवाई थी। जयकुमार इन दोनों विधायकों को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायकों के पास गया। वहीं सरकार गिराने के लिए विधायकों को राजी करने के लिए इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला तैयार हुए । दोनों वहीं पर एक करोड़ रुपया एडवांस मांग रहे थे, लेकिन महाराष्ट्र के दोनों भाजपा विधायकों ने इन्हें समझाया कि झारखण्ड में इनके बताई जगह पर पैसे इन्हें मिल जाएंगे । रांची से दिल्ली जाने के लिए विधायक अमित कुमार यादव को टिकट जय कुमार ने भेजा था ।
चंद्रशेखऱ राव और चरण सिंह से हुई थी मुलाकात
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी अभिषेक दूबे ने कहा कि कांग्रेस के दोनों विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी और उमाशंकर अकेला के साथ-साथ विधायक अमित कुमार यादव की दिल्ली में महाराष्ट्र के दो विधायकों से मुलाकात हुई । दोनों विधायकों से जय कुमार ने मुलाकात करवायी । महाराष्ट्र के विधायक चंद्रशेखर राव और चरण सिंह से इन विधायकों की मुलाकात हुई थी । अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया है कि महाराष्ट्र के दोनों विधायकों से मुलाकात के साथ-साथ बीजेपी के और बड़े नेताओं से उनके आवास पर मुलाकात हुई थी ।
16 जुलाई को कांग्रेस विधायक रांची लौटे
दिल्ली में 15 जुलाई को महाराष्ट्र बीजेपी के दोनों विधायकों और बीजेपी के अन्य नेताओं से मुलाकात करने के बाद झारखंड के दोनों कांग्रेस विधायक 16 जुलाई को रांची लौट आये थे ।