बच्चों में कुपोषण की रोकथाम हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का हुआ उन्मुखीकरण
कोडरमा: महिला एवं बाल विकास विभाग, झारखंड के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग, कोडरमा एवं “एकजुट” संस्था के संयुक्त तत्त्वाधान में बच्चों में कुपोषण की रोकथाम हेतु जिले की बालविकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होटल सेलेब्रेशन, कोडरमा में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा एवं एकजुट के राज्य प्रतिनिधि श्री तरुण झा, संजय कुमार और पोषण अभियान के श्री सुशील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम में CPAM परियोजना के तहत 3 वर्ष से छोटे बच्चों के कुपोषण को दूर करने हेतु समुदाय आधारित PLA बैठक, गृह भ्रमण तथा मिलने वाली सेवाओं एवं कुपोषण के विभिन्न आयामों एवं प्रभाव तथा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने सभी पर्यवेक्षिकाओं को निर्देशित किया कि वजन सप्ताह के अंतर्गत सभी बच्चों का वजन, लंबाई/ऊँचाई लेकर उसे रजिस्टर में अद्यतन कराना है एवं इस कार्य हेतु मरकच्चो एवं डोमचाँच में “एकजुट” से सहयोग की अपेक्षा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण की समस्या को जड़ से समाप्त करना एवं स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। उन्मुखीकरण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षिकाओं ने कार्यक्रम के महत्व को समझते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।