Thursday 29th of January 2026 12:03:07 PM
HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू और गढ़वा की बिजली की मांग को...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू और गढ़वा की बिजली की मांग को किया पूरा

मुख्यमंत्री आज गढ़वा एवं पलामू में विद्युत सब- स्टेशनों का ऑनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
मुख्यमंत्री आज गढ़वा एवं पलामू में विद्युत सब- स्टेशनों का ऑनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 6 सितम्बर को प्रोजेक्ट भवन, राँची के नये सभागार से उर्जा विभाग, झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की विभिन्न संचरण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर भागोडीह सब- स्टेशन का उद्घाटन होगा। वहीं भवनाथपुर एवं छतरपुर के ग्रिड सब- स्टेशन का शिलान्यास किया जाएगा। उक्त जानकारी उर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने दी।

भागोडीह के 100 एम.वी.ए क्षमता वाले सब-स्टेशन का होगा उद्घाटन

अविनाश कुमार ने बताया कि गढ़वा के भागोडीह के 132/33 के.वी ग्रिड सब- स्टेशन का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इस सब-स्टेशन की क्षमता 100 एम.वी.ए (2×50 MVA) है। यह बनकर तैयार है। इस परियोजना के निर्माण में 26.74 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना से मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली इत्यादि क्षेत्रों को लाभ पहुँचेगा।

भवनाथपुर एवं छतरपुर में 100-100 एम.वी.ए क्षमता वाले सब- स्टेशन का होगा शिलान्यास

प्रधान सचिव ने बताया कि गढ़वा  के भवनाथपुर / नगरऊँटारी के 132/33 के.वी ग्रिड सब- स्टेशन तथा पलामू के छतरपुर के 132/33 के.वी ग्रिड सब- स्टेशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उक्त दोनों सब-स्टेशनों की क्षमता 100 एम.वी.ए (2×50 MVA) है जबकि भवनाथपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 38.07 करोड़ रुपये हैं। वहीं छतरपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत 53.23 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments