
RANCHI : सेना जमीन पर अवैध कब्जा और राजभर में ज़मीनों की अवैध खरीद-बिक्री में हुए भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व डीसी छवि रंजन को मंगावर के दिन सिविल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन्हें 25 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दो बार की रिमांड के बाद कोर्ट में पेशी
बता दें कि छवि रंजन को कोर्ट में पेश करने से पहले ईडी उन्हें दो बार रिमांड पर लेकर कुल दस दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. ईडी राज्य में हुए अनगिनत जमीन घोटालों को लेकर पूर्वी डीसी रविरंजन से पूछताछ कर रही थी. ईडी ने छवि रंजन को पहले 6 मई को 6 दिनों के लिए रिमांड पर रखा था. फिर 12 मई को उन्हें अगले चार दिनों के लिए रिमांड पर रख कर ईडी ने उनसे पूछताछ किया था.
13 अप्रैल को कई ठिकानों पर ईडी ने मारा था छापा
लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी को पूर्व डीसी छवि रंजन के खिलाफ कुछ दस्तावेज मिले थे. इसके बाद कार्रवाई करते हुए हिंदी में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी देखिए इस छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे. इसके आधार पर 7 लोगों को जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था.