छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में Naxal attack में CRPF के पांच जवान शहीद हो गए हैं। ये हमला तब हुआ जब सुरक्षा बलों की बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया।

नक्सलियों के हमले में छत्तीसगढ़ के पांच district reserve guard (DRG) के जवानों की मौत हो गई है। ये हमला पुलिस कैंप से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ ।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में कुल 20 जवान सवार थे । वे अबूझमाड़ के जंगलों में anti-naxal operation के लिए जा रहे थे ।
ये Naxal हमला साढ़े चार बजे शाम को तब हुआ जब जवानों से भरी बस कन्हरगांव- कदेनर ( Kanhargaon-Kadenar) सड़क पर एक पुलिया को पार कर रही थी । यह जगह Kadenar कैैैंप से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है । पुलिया जर्जर होने के कारण जवानों से भरी बस डायवर्सन से होकर गुजर रही थी, डायवर्सन में ही IED प्लांट किया गया थाा ।