Friday 19th of December 2025 01:28:13 PM
HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ के नारायणपुर में Naxali हमला, 05 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में Naxali हमला, 05 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में Naxal attack में CRPF के पांच जवान शहीद हो गए हैं।  ये हमला तब हुआ जब सुरक्षा बलों की बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया।

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर बस को उड़ा दिया
नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर बस को उड़ा दिया

नक्सलियों के हमले में छत्तीसगढ़ के पांच district reserve guard (DRG) के जवानों की मौत हो गई है।  ये हमला पुलिस कैंप से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ ।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में कुल 20 जवान सवार थे । वे अबूझमाड़ के जंगलों में anti-naxal operation के लिए जा रहे थे ।

ये Naxal हमला साढ़े चार बजे शाम को तब हुआ जब जवानों से भरी बस  कन्हरगांव- कदेनर ( Kanhargaon-Kadenar) सड़क पर एक पुलिया को पार कर रही थी ।  यह जगह Kadenar कैैैंप से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है । पुलिया जर्जर होने के कारण जवानों से भरी बस डायवर्सन से होकर गुजर रही थी, डायवर्सन में ही IED प्लांट किया गया थाा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments