छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगलों में 2025 की सबसे बड़ी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में 2000 से अधिक जवानों ने भाग लिया, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी।
गुरुवार को सुबह से शुरू हुआ यह अभियान पुजारी कांकेर और मारुड़बाका के घने जंगलों में चला। सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार जैसे सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ तेलंगाना सीमा के पास नक्सलियों के ठिकानों की सटीक सूचना के आधार पर की गई। इससे पहले, चार दिन पहले इसी क्षेत्र के बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
दक्षिणी बस्तर के जंगलों में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। यह ऑपरेशन राज्य के नक्सल विरोधी अभियानों में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।