गया। चंदौती थाना क्षेत्र के चौकीदार के पुत्र संजय पासवान हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दी है। इसमें शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त बातें गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।
एसएसपी आदित्य कुमार जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 जुलाई को चंदौती थाना अंतर्गत चौकीदार के पुत्र संजय पासवान को अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दिया गया था और उसके शव को प्रेतशिला पहाड़ के नीचे रोड किनारे बोरा में बंद कर फेंक दिया गया था। घटना के बाद चंदौती थाना में कार्ड संख्या 181/2021 दर्ज कर एक विशेष एसआईटी टीम गठित की गई थी। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के साथ चंदौती थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, चाकंद थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था।
तकनीकी विश्लेषण एवं अनुसंधान के क्रम में मृतक के मोबाइल पर बिंदु पासवान उर्फ जितेंद्र फोन करके बुलाया और अपने छ: युवकों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देकर शव को ठिकाना लगा दिया था। इस घटना के मुख्य आरोपी बिंदु पासवान उर्फ जितेंद्र है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में सम्मिलित पिंटू पासवान, मनीष मांझी, शिव पासवान को गिरफ्तार किया गया और इन्होंने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकारा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल, एक पसुली चाकू, तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही इन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।