मुंबई: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी रखे हुए है। चौथे हफ्ते में भी यह फिल्म मजबूती से टिकी हुई है और दर्शकों का दिल जीत रही है। छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा पर आधारित इस फिल्म को जबरदस्त प्रशंसा मिली है, और अब इसने 22वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
छावा ने ₹500 करोड़ क्लब में बनाई जगह
ट्रेड एनालिस्ट ने सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि करते हुए लिखा,
“500 NOT OUT… #छावा ₹500 करोड़ क्लब में शामिल, हाल के सबसे बड़े #ब्लॉकबस्टर्स में से एक: #पुष्पा2 #हिंदी, #जवान, #स्त्री2, #गदर2, #पठान, #बाहुबली2 #हिंदी और #एनिमल… एक ऐतिहासिक उपलब्धि!”
इसके साथ ही छावा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है। फिल्म के चौथे शुक्रवार की कमाई तीसरे मंगलवार, बुधवार और गुरुवार से अधिक रही, जिससे वीकेंड पर और शानदार बिजनेस की उम्मीद की जा रही है।
चौथे हफ्ते की कमाई और तेलुगु रिलीज़
ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, हिंदी वर्जन ने चौथे शुक्रवार को ₹6.30 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे भारत में कुल कलेक्शन ₹502.70 करोड़ हो गया। वहीं, तेलुगु डब वर्जन, जो हिंदी रिलीज़ के तीन हफ्ते बाद सिनेमाघरों में आया, ने पहले शुक्रवार को ₹2.63 करोड़ की ओपनिंग ली।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 550+ स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने के बाद, फिल्म की कमाई में और इज़ाफा हुआ है। तेलुगु दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, छावा का बॉक्स ऑफिस सफर अभी और लंबा चलने की उम्मीद है।
फिल्म के बारे में
छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी यसूबाई के किरदार में नजर आई हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन और उनके मुगलों के खिलाफ संघर्ष की कहानी को दर्शाती है।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, संतोष जुंनकर और प्रदीप रावत जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।