उज्ज्वल दुनिया, चतरा। नमामि गंगे ऑनलाइन क्विज में चतरा जिले ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।
इस क्विज में 130 देश के 55,000 विद्यालयों के 11 लाख एक हजार 379 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
रविवार को टॉप-10 विद्यालयों की सूची जारी की गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस क्विज में चतरा के राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल ने टॉप-10 में अपना स्थान बनाया है।
यह झारखंड का एकमात्र स्कूल है, जो दसवें स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है।
डीसी दिव्यांशु झा और प्रभारी डीइओ जीतेंद्र कुमार सिंह ने इस स्कूल के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस क्विज में भाग लेने के लिए राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल के कक्षा नौ से 12वीं तक के कुल 15,797 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।
इसमें स्कूल के करीब 1300 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता 21 मई से शुरू होकर जून तक चली।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश लाल गुप्ता ने बताया कि रविवार को नमामि गंगे मिशन ने विद्यालय को ई-मेल और मोबाइल पर सूचित कर बताया कि विद्यार्थियों की सहभागिता के आधार पर इस स्कूल को टॉप-10 में शामिल किया गया।