चतरा। तेज धूप के बाद बारिश क्या हुई, आसमान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।वज्रपात के मामले में अतिसंवेदनशील माने जाने वाले चतरा जिले में शनिवार को वज्रपात एक बार फिर कहर बन कर गिरी।वज्रपात की चपेट में आकर मयूरहंड और हंटरगंज में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि चार घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मयूरहंड के सोकी पंचायत के ढेबादौरी गांव निवासी 50 वर्षीय तापेश्वर मेहता और उसकी पत्नी गायत्री देवी अपने खेत मे काम कर रहे थे। इसी बीच बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ अचानक गर्जन के साथ बज्रपात हुई। जिससे पति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और पत्नी घायल होकर अचेत हो गई। पत्नी को इलाज किया जा रहा है।
हंटरगंज के तिलहेत के महगोदवा गांव में शनिवार की देर शाम वज्रपात के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक संजय रविदास का 18 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार है। मृतक अपने दो चचेरे भाई 12 वर्षीय दीपक कुमार और 8 वर्षीय अंकुश कुमार के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ घर के बगल महुआ के पेड़ पर वज्रपात हो गया। जिसके चपेट में तीनों युवक आ गए। जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को हंटरगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने नगेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ मिथिलेश कुमार, एस आई रोहित साव, निरंजन कुमार एवं मुखिया राजू भुइयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया और परिजनों को ढाढस बंधाया। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। वहीं पुलिस मृत शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई।