Monday 10th of November 2025 01:48:49 AM
HomeBreaking Newsअपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना के तीन कर्मियों को गोली मारी, तीनों...

अपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना के तीन कर्मियों को गोली मारी, तीनों रांची रेफर

अपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना के तीन कर्मियों को गोली मारी,
अपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना के तीन कर्मियों को गोली मारी

उज्जवल दुनिया संवाददाता/ गीतांजलि/ कृष्ण मुरारी

चतरा। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली परियोजना में कार्य कर रहे आरकेटीसी कंपनी के कर्मियों पर रविवार की दोपहर में अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसमें तीन कर्मी शोलकस राज, अमित ठाकुर और सरोज कुमार नामक कंपनी के कर्मी घायल हो गए हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रांची रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि आम्रपाली परियोजना के होनहे गांव में आरकेटीसी कोल परिवहन कंपनी के कैंप कार्यालय में अपराधियों ने कंपनी के कर्मियों पर निशाना साधा। हालांकि तीनों कर्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।  टंडवा थाना पुलिस गोली चलाने वाले अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है।

लेवी वसूली के लिए पहले भी हो चुकी है गोलीबारी 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों ने पिस्टल से पांच-छह बार फायरिंग की। इसके अलावा अपराधियों की ओर से कैंप कार्यालय में बम भी फेंका गया था, जो ब्लास्ट नहीं हो सका। इधर घटना की जानकारी मिलते ही चतरा एसपी टंडवा रवाना हो गए। टंडवा की मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में इसके पूर्व भी लेवी की वसूली को लेकर उग्रवादी और अपराधिक गुटों ने यहां कई बार गोलीबारी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments