वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारत और चीन सहित कई देशों द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ को “बेहद अनुचित” बताया और घोषणा की कि अगले महीने से पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लागू किए जाएंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अन्य देश दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का उपयोग कर रहे हैं, अब हमारी बारी है कि हम उनके खिलाफ उसी तरह से टैरिफ लगाएं। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ हमसे काफी ज्यादा हैं। यह बेहद अनुचित है।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत हमसे ऑटोमोबाइल टैरिफ में 100% से अधिक शुल्क वसूलता है। चीन हमारे उत्पादों पर दोगुना औसत टैरिफ लगाता है, जबकि दक्षिण कोरिया का टैरिफ चार गुना अधिक है। लेकिन हम उन्हें सैन्य और अन्य सहायता प्रदान करते हैं। यह प्रणाली अमेरिका के लिए अनुचित रही है और अब हम इसे बदलेंगे।”
ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे और अमेरिका उन्हीं दरों पर टैरिफ लगाएगा जो अन्य देश अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं। यदि अन्य देश गैर-आर्थिक बाधाओं के माध्यम से अमेरिकी उत्पादों को अपने बाजारों में प्रवेश से रोकते हैं, तो अमेरिका भी उनके उत्पादों को अपने बाजार से बाहर करेगा।
उन्होंने आगे कहा, “हमने दशकों तक लगभग हर देश से व्यापार में नुकसान उठाया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है।”